बिहार भीषण गर्मी की चपेट में, हीटवेब को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, इन 14 जिलों में चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 14 जिलों में लू चलेगी। जिसमें लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिला शामिल है। आपको बता दे इन जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, बिहार के अन्य 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है।