पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से आये निर्देश के अनुसार 20 और 21 मई को पटना में जिन जगहों से होकर पीएम मोदी को गुजरना है उसके 5 किलोमीटर के दायरे को अस्थाई रेड ज़ोन घोषित किया गया है।
पटना परिभ्रमण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपर्युक्त चिन्हित स्थलों को अस्थाई रेड ज़ोन घोषित किये जाने को लेकर ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर्स, पारा- ग्लाइडर, पावर हैंड ग्लाइडर सहित इसी प्रकार के अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्राप्त है।
बता दें कि पीएम मोदी 20 मई को रात्रि विश्राम के लिए पटना स्थित राजभवन में रुकेंगे। इसके बाद 21 मई की सुबह ही पीएम मोदी पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे।