सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो आय दिन सामने आता रहता है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक देशी कट्टा भी जब्त किया है।
भभुआ SDPO शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले जन्मदिन के मौके पर केक काटने के दौरान देशी कट्टा लहराते सोशल मीडिया पर एक तश्वीर वायरल हो रही थी, जिस मामले में एक टीम का गठन करते हुए वायरल तश्वीर के आधार पर कार्रवाई हुई है।
पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चैनपुर के वार्ड 12 निवासी प्रभु पासी के 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार और वार्ड नं 11 निवासी अनिल शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही l इनके पास से पुलिस ने देशी कट्टा भी जब्त किया है।