नवादा के पकरीबरावा थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक युवक उत्तम कुमार के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो लोगों के साथ लाठी-डंडे के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में बाप-बेटा समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
परिजनों ने तीनों जख्मी को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बच्चों में पहले झगड़ा हुआ था और बाद में इसमें बड़े भी शामिल हो गए। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पकरीबरावा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।