राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने अस्पताल संचालक को सर में मारी गोली, इलाके में हड़कंप का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके के राजा बाजार स्थित मछली गली में साई मंदिर के समीप बेखौफ अपराधियों ने सुबह सुबह अस्पताल संचालक को सर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । जिसके बाद घायल अस्पताल संचालक को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है।