भीषण गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत, बिहार के इन 19 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई से 23 मई 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह तक मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के दक्षिण-पूर्वी भाग से होते हुए तराई वाले 16 जिलों के एक- दो स्थानों पर सोमवार को बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, पटना सहित प्रदेश के शेष भाग में उमस भरी गर्मी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण-पूर्वी भाग के भागलपुर, बांका, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल के साथ ही मुजफ्फरपुर, वैशाली में बारिश हो सकती है।

बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 24 मई तक उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।