राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव मे आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बीच गोलीबारी और आगलगी दोनों हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का NMCH में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल पुलिस गांव के माहौल को देखते हुए कैंप कर रही है. वहीं सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महम्मदा निवासी एक युवक गांव की लड़की के साथ कहीं चला गया था. लकड़ी पक्ष ने गौरीचक थाने में शिकायत दी थी. हालांकि बाद में दोनों वापस अपने घर लौट आए थे. इसी विवाद में लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष रंजीत पासवान के परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी भी हुई. इसी दौरान लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के घर में आग लगा दी.