साल 2024 में खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले. विराट ने दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. कोहली ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप जीता है. इससे पहले कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. वहीँ कमाल की बल्लेबाजी करने में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर 583 रन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ है. तीसरे स्थान पर 573 रन के साथ रियान पराग, चौथे स्थान पर 567 रन के साथ ट्रेविस हेड और पांचवें स्थान पर 531 रन के साथ संजू सैमसन है.
वहीँ खेले गए 17वें सीजन में हर्षल पटेल की गेंदबाजी कमाल की रही. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में कुल 14 मैचों में 19.87 के एवरेज और 9.73 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए. हर्षल पटेल ने दूसरी बार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है. इससे पहले हर्षल ने 2021 के सीजन में भी पर्पल कैप जीता था. हर्षल पटेल के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 21 विकेट के साथ वरुण चक्रवर्ती है. तीसरे स्थान पर 20 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह, चौथे स्थान पर 19 विकेट के साथ आंद्रे रसेल और पांचवें स्थान पर 19 विकेट के साथ हर्षित राणा है.