राहुल गांधी की पटना में जनसभा, टूटा मंच, मीसा ने दिया सहारा

राहुल गांधी की पटना में जनसभा के दौरान मंच टूटने की सूचना सामने आ रही है. राहुल गांधी पटना के पालीगंज में महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनावी भाषण देने पहुंचे थे.मंच पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के पालीगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने वे जब मंच पर पहुंचे तब मंच हल्का टूट गया. मीसा भारती ने और उनके सुरक्षाकर्मी ने उनको सहारा देकर उनको गिरने से बचा लिया. इस घटना के बाद कुछ क्षण के लिए अफरा तफरी की स्थिति रही. लेकिन इसके बाद फिर सब कुछ सामान्य हो गया. मंच जब टूटा उस समय मंच पर महागठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ज्यादा वजन के कारण मंच टूट गई.