बिहार में चल रहा खून का काला कारोबार, हुआ खुलासा, गर्लफ्रेंड संग कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के SKMCH ओपी पुलिस ने खोटे खून के सौदागर के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच में युवक के फोन में 100 से अधिक ऐसे नम्बर मिले है जिसके आगे डोनर लिखा हुआ है. युवक जूरन छपरा का है. फिलहाल इस मामले में किसी पर FIR दर्ज नहीं हुआ है.

इस मामले में युवक की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक पहले ब्लड बैंकों में ऑपरेटर रह चुका है. उसके फोन में नर्सिंग होम संचालकों से बातचीत के रिकॉर्ड भी हैं.

SKMCH ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल के पास चश्मे की दुकान चलाने वाला युवक अवैध तरीके से खून के धंधे से जुड़ा हुआ है. युवक अस्पताल में 10-15 हजार रुपय तक में खून बेचता है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है, खून संग्रह करने वाले बैग की सप्लाई केवल वैध ब्लड बैंकों में ही होती है यह बैग खोटे खून के सौदागरों को कैसे पहुंचते हैं इसको लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है.