बिहार की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थमा, एक जून को डाले जाएंगे वोट

गुरुवार को शाम छह बजे लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार में जुट गये हैं.

आपको बता दे कि आखिरी चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शनिवार को कराया जायेगा. अंतिम चरण में पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरा से केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह, काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती प्रमुख हैं.

⁶मालूम हो कि सातवें चरण में लोकसभा चुनाव में आठ सीटों पर 12 महिला प्रत्याशी के साथ 134 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में जोरशोर से प्रचार चलाया. सातवें चरण में प्रत्याशियों की संख्या के अनुसार नालंदा लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं.दूसरे स्थान पर पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां पर 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पटना साहिब में 17 प्रत्याशि, जहानाबाद में 15 प्रत्याशी, आरा लोकसभा में 14 प्रत्याशी, बक्सर में 14 प्रत्याशी,काराकाट में 13 प्रत्याशी और सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.