बिहार के मधेपुरा में बिहार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में राज्य के टॉप-10 कुख्यात वांछित अपराधी प्रमोद यादव मारा गया. मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔंधा सिंधुरिया टोला के प्रमोद यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है.
एसटीएफ की टीम मधेपुरा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देखकर प्रमोद यादव व उसके गैंग ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरोह का सरगना प्रमोद यादव मारा गया. घटनास्थल से 9 एमएम का एक कारबाइन, 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 एमएम का एक पिस्टल तथा 35 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार प्रमोद यादव पर तीन लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. उसके खिलाफ पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और कटिहार रेल जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रंगदारी, डकैती, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला जैसे 20 से भी अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.