बक्सर लोकसभा सीट पर बहुकोणीय मुकाबला, पांच उम्मीदवारों के आपसी संघर्ष के साथ परवान चढ़ा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज बक्सर में मतदान हो रहा है। बक्सर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आनंद मिश्रा, ददन पहलवान और बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार चौधरी के बीच मुकाबला है।बक्सर की चुनावी जंग अब पांच उम्मीदवारों के आपसी संघर्ष के साथ परवान चढ़ गई है।

ब्राह्मण बहुल क्षेत्र बक्सर से भाजपा के रणनीतिकारों ने पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को टिकट मिलने के बाद नाउम्मीद हुए पूर्व आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा ने भी भाजपा के विरोध में मोर्चा खोल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया है। आनंद मिश्रा अपनी प्रचार यात्रा में काफी मुखर हैं और सोशल साइट पर लोकप्रिय भी।