लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज सासाराम सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां से NDA ने बीजेपी के मौजूदा सांसद छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मनोज कुमार चुनौती पेश कर रहे हैं।
सासाराम लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं। जिनमें मोहनिया, भभुआ और चैनपुर कैमूर जिले में हैं जबकि चेनारी, सासाराम और करगहर रोहतास जिले में हैं। इन सभी 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर महागठबंधन का कब्जा है जबकि चैनपुर सीट से जेडीयू के जमा खान विधायक है। जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां पर 22 फीसदी सवर्ण मतदाता हैं। इसके अलावा 15 फीसदी कुशवाहा और 20 फीसदी दलित मतदाता है।