काराकाट लोकसभा सीट पर मतदान जारी, त्रिकोणीय मुकाबला, पवन सिंह बिगाड़ सकते हैं NDA का खेल

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। यह लोकसभा सीट रोहतास जिले में आती है। काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन ओवैसी की पार्टी को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। काराकाट में निर्दलीय पवन सिंह, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा जो एनडीए द्वारा समर्थित हैं और भाकपा माले की ओर से राजाराम सिंह मैदान में हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की प्रियंका चौधरी भी मैदान में हैं और अपनी जीत का दावा कर रही ।

आपको बता दे कि यह कुशवाहा बहुल सीट है। कुशवाहा, राजपूत और यादव समुदाय के दो-दो लाख मतदाता हैं, डेढ़ लाख मुस्लिम मतदाता हैं। दरअसल, अगड़ी जाति के वोट कुशवाहा और पवन सिंह में बटेंगे तो इसका सीधा फायदा महागठबंधन प्रत्याशी को होगा।