आज लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के लिए मतदान हुआ. वहीँ इस दौरान जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के खजपुरा गांव के बूथ नंबर 101 पर दो पक्षों के बीच गोली चली है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि बोगस वोटिंग को लेकर ये गोलीबारी हुई है. इस मामले में मखदुमपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले की पुष्टि मखदुमपुर थाना प्रभारी ने भी की है.