जालंधर लोकसभा सीट पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दर्ज की जीत, बीजेपी को हराया

जालंधर लोकसभा सीट पर पंजाब के पूर्व सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार रिंकू को 175993 वोटो से हराकर विजय दर्ज की है। चरणजीत सिंह चन्नी को 390053 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 214060 वोट मिले। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू को 208889 शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी को 67911 वोट मिले हैं।

जालंधर लोकसभा सीट पर 1951 बूथों में से 1400 की गिनती पूरी हो चुकी है। अभी तक सात राउंड पूरे हुए हैं। जिसमें कांग्रेस के पूर्व सीएम और जालंधर सीट से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को 255000, बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1.53 लाख और पवन कुमार टीनू को 136000 वोट मिले हैं।