वाल्मीकि नगर सीट से जदयू के सुनील कुमार ने हासिल की जीत, भाजपा से आए दीपक यादव नहीं कर पाए कुछ खास

वाल्मीकि नगर सीट पर छठे चरण में मतदान हुआ था, जिसमें जदयू के सुनील कुमार विजयी रहे। इस सीट पर इससे पहले हुए चार चुनावों में तीन बार जदयू के टिकट पर लड़े उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। तो एक बार जीत भाजपा के उम्मीदवार को मिली थे। जदयू ने 2024 के चुनाव में पिछला उपचुनाव जीतने वाले सुनील कुमार को ही उम्मीदवार बनाया। जबकि राजद ने भाजपा से आए दीपक यादव को उम्मीदवार बनाया था।

वाल्मीकि नगर सीट से इस बार सुनील कुमार और दीपक यादव के साथ कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। इनमें बसपा से दुर्गेश सिंह चौहान, आजाद समाज पार्टी से शफी मोहम्मद मिया, गण सुरक्षा पार्टी से हीरा भाई शामिल थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में प्रवेश मिश्रा, परशुराम साह, दिनेश अग्रवाल, चंद्रेश्वर मिश्रा और शंभू प्रसाद शामिल रहे।