हम पार्टी के जीतनराम मांझी ने गया लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है। इनके मुकाबले में राजद के कुमार सर्वजीत खड़े थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। गया सुरक्षित लोकसभा सीट है. सीट बंटवारे में यह सीट एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली.
यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का मुकाबला बिहार के मंत्री रहे कुमार सर्वजीत से था। गया में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज की ।चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जीतन राम मांझी ने राजद प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को 1,01,812 मतों से हराया। जीतन राम मांझी को कुल 4,94,960 मत मिले। जबकि, राजद के कुमार सर्वजीत को 3,93,148 मतों से संतोष करना पड़ा।