काराकाट में नहीं चला ‘पावर स्टार’ और उपेन्द्र कुशवाहा का जलवा, CPIML के राजाराम सिंह की बड़ी जीत

काराकाट लोकसभा सीट से भाकपा माले के राजाराम सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। यह लोकसभा सीट रोहतास जिले में आती है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला था। काराकाट में निर्दलीय पवन सिंह, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा जो एनडीए द्वारा समर्थित हैं और भाकपा माले की ओर से राजाराम सिंह मैदान में थे। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की प्रियंका चौधरी भी मैदान में थी।

आपको बता दे कि माले के राजाराम सिंह को 318730 वोट मिले. पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के वोटों में काफी अंतर नहीं है. पवन सिंह को 226474 वोट जबकि तीसरे स्थान पर है एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को 217109 वोट मिले.