बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पापा अजित शर्मा हारे चुनाव, कांग्रेस के अजित पर भारी पड़े JDU के अजय

भागलपुर लोकसभा सीट से जदयू के अजय मंडल ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा रहे। सिल्क सिटी में जेडीयू के सांसद अजय मंडल और कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा के बीच भिड़ंत थी।

बता दें कि आखिरी सूचना तक जेडीयू कैंडिडेट अजय मंडल को 2 लाख 79 हजार 323 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के अजित शर्मा को 2 लाख 13 हजार 382 वोट मिले थे.