सारण लोकसभा सीट से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने दर्ज की जीत, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को मिली हार

सारण लोकसभा सीट से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने फिर से जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रही। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य और भाजपा नेता तथा केंद्र सरकार में मंत्री रहे 62 वर्षीय राजीव प्रताप रूडी आमने-सामने थे।

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक राजीव प्रताप रूडी को अब तक 3,40,909 वोट मिले हैं. वहीं रोहिणी आचार्य को 3,23,505 वोट मिले हैं.