पाटलिपुत्र में मीसा ने रामकृपाल को हराया, 61655 वोट से हारे रामकृपाल यादव

पटना साहिब लोकसभा सीट से राजद की मीसा भारती ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामकृपाल यादव रहे। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच था।

इधर, राजद की बात करें तो बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर तीन बार हार का सामना कर चुका लालू प्रसाद यादव का परिवार इस बार यहां से राजद प्रत्याशी मीसा भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा था। दो बार सांसद रहे पाटलिपुत्र सीट के प्रत्याशी रामकृपाल यादव को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने हरा दिया है। मीसा ने रामकृपाल यादव को 61655 वोट से हरा दिया।