लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी, बीजेपी ने इन राज्यों में किया क्लीन स्वीप

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने तीन राज्यों में क्लीन स्वीप किया है. जिसमें मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली शामिल है.

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर), वीडी शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) ने अपनी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की.

दिल्ली की सभी लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली. चांदनी चौक से प्रवीन खण्डेलवाल, पूर्व दिल्‍ली से हर्ष मल्होत्रा, नई दिल्‍ली से बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चांदोलिया, दक्षिण दिल्‍ली सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत ने जीत हासिल की है.

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर, कांगड़ा से डा0 राजीव भारद्वाज, मंडी से कंगना रनौत और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप ने जीत हासिल की है.