दिल्ली में पीएम आवास पर एक घंटे तक NDA घटक दलों की बैठक चली जो अब खत्म हो गयी है। एनडीए के तमाम नेता बैठक से बाहर निकल गये हैं।
वही प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद 17वीं लोकसभा को राष्ट्रपति ने भंग कर दिया है। अब थोड़ी देर बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे वही एनडीए के तमाम नेता भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जबकि थोड़ी ही देर बाद इंडी अलायंस की भी बैठक होने वाली है। जिसमें केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए संभावनाओं को तलाशा जा सकता है ।