एनडीए की बैठक खत्म, 20 नेताओं के समर्थन से नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए संसदीय दल के नेता

दिल्ली में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है। तमाम तरह के कयासों के बीच जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें नीतीश कुमार और नायडू समेत गठबंधन के 20 नेताओं ने हस्ताक्षर किया।

दरअसल, कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने जा रहे हैं लेकिन नीतीश और चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंचे और एनडीए की बैठक में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सांसदों से मिलने का समय दे दिया है। 7 जून को कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सभी सांसदों के साथ शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगे और सांसदों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।