देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीनों से आदर्श आचार सहिंता लागू था. इसको लेकर कई सरकारी कामकाज में असर दिख रहा था. ऐसे में अब आज गुरूवार को आचार संहिता हटने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज तेजी से होने शुरू होंगे ,इसके बाद तीन माह से आचार संहिता के कारण सरकारी स्तर पर रुके काम भी शुरु हो जाएंगें.
दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू रही. इस दौरान चुनाव के आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों या पदाधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा रहा. यदि किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी गई तो पहले आयोग की अनुमति ली गई. अब स्थानांतरण हो सकेगा. अब सूबे के हर विभाग में काम गति पकड़ेगा. विकास संबंधी निर्णय हो सकेंगे.