एनडीए की संसदीय दल की बैठक से बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर JD(U) के संसदीय दल की बैठक शुरू हुई। इसमें पार्टी के चुने गए सभी नए सांसद शामिल हुए।
जेडीयू संसदीय बैठक पर आनंद मोहन ने कहा कि रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है। यह बिहार के हिस्से में रहा है। पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की जरूरत है। सीएम ने पिछले 16 सालों में बिहार को जंगल-राज से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया। अगर हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो विशेष राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए। वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर LJP (R) की सांसद वीणा देवी ने कहा कि बिहार को मिले इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे। हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं।