2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी बड़ा सियासी सामर्थ्य प्रदान किया है जो अपनी पार्टी के 12 सांसदों के बल पर केंद्र में बनने वाली सरकार के नियंताओं में शामिल हो गये हैं।
इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर दिख रहा है जो सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में लिखा है- टाइगर अभी ज़िंदा है। जो नीतीश कुमार की अहमियत बता रहा है। यह पोस्टर कोतवाली थाने के पास बने होर्डिंग पार लगा है। यह पोस्टर बता रहा है कि केंद्र की राजनीति में नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है और हमेशा रहेगी सवाल भी वही है कि शायद टाइगर निश्चित तौर पर जिंदा है।