शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनयन पत्र सौंप मनोनीत किया. साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी भी खिलाया. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम सवा सात बजे होगा. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.’ मोदी ने कहा, ‘यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा.’
वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘आडवाणी जी के आवास पर गया और उनका आशीर्वाद मांगा. हर भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के आडवाणी जी के ऐतिहासिक प्रयासों से प्रेरित है.’
पीएम मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालयों में उत्सव मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी।