नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ, कई विदेशी राजनेता पहुंच रहे दिल्ली

नरेंद्र मोदी आज शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में एनडीए के नेता के रूप में लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी सुबह के राजघाट और वॉर मेमोरियल भी जाएंगे.

राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें शामिल होने के लिए कई श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. आपको बता दे कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे.