रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.
अक्षर पटेल ने 18 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली और नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. एक छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 19 ओवर में भारत 119 के स्कोर पर ढेर हो गया.
पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की. कप्तान बाबर आजम मोहम्मद रिजवान के साथ बल्लेबाजी के लिए आए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. टीम के 57 के स्कोर पर उस्मान खान को आउट कर अक्षर पटेल ने उस साझेदारी का अंत किया. उसके बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और अंत में वह आखिरी ओवर तक मुकाबले को लेकर चली गई. आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 18 रनों का बचाव किया और पाकिस्तान यह मुकाबला 6 रनों से हार गया.