बिहार में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, हीट वेव से 24 घंटे में 13 की मौत

बिहार में हीट वेव की वजह से लोगों की जान भी जा रही है। बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर अब तक 13 लोगों की मौत हो गयी है। मौसम विभाग ने 19 जून तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। 18 से 22 जून के बीच इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

इस दौरान तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। बिहार में 24 घंटे के अंदर हीट वेव से 13 लोगों की जान चली गयी है। औरंगाबाद में 5, सारण में 3, गया में 3, रोहतास में 1 और भोजपुर में 1 की मौत भीषण गर्मी और लू के कारण हो गयी है।