IMD के अलर्ट के बाद सभी स्कूलों को इस दिन तक बंद रखने का आदेश, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जारी किया आदेश

बिहार में लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए IMD के अलर्ट के बाद पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एक बार फिर से सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

पटना जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पटना जिले में भीषण गर्मी और लू चलने की बात कही गई है, जिस वजह से छात्र-छात्राओं के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है। ऐसे में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में कक्षा-8 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। यह आदेश दो दिनों के लिए यानी 18-19 जून तक के लिए प्रभावी है यानी अगले दिनों तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

वहां शिक्षण कार्य नहीं होंगे।हालांकि, बड़ी बात ये है कि इस छुट्टी के दौरान शिक्षकों अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। वे स्कूल में रहकर अपने कार्य का संपादन करेंगे।