नीट पेपर लीक मामले में नोटिस के बाद भी 9 आरोपी पूछताछ के लिए EOU ऑफिस नहीं पहुंचे। ईओयू ने सॉल्वर गिरोह के पास मिले रोलकोड के आधार पर नौ परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था, मगर देर शाम तक कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईओयू की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इसमें डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं। ईओयू के पदाधिकारी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कार्यालय भी जा सकती है। जहाँ नीट परीक्षा के प्रश्न-पत्र की प्रति हासिल करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, इसको लेकर ईओयू के अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।