ईओयू के अधिकारियों की एक टीम पहुंची दिल्ली, पेपर लीक से जुड़े सबूत और अन्य दस्तावेजों को अधिकारियों के सामने कर सकते है प्रस्तुत, आज देश भर में कॉंग्रेस करेगी प्रदर्शन

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है. ऐसे में अब इस पूरे मामले की जांच कर रही ईओयू के अधिकारियों की एक टीम शिक्षा मंत्रालय के बुलावे पर गुरुवार 20 जून की शाम दिल्ली रवाना हुई है. जानकारी के अनुसार, ईओयू से पेपर लीक से जुड़े सबूत और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पेपर लीक मामले में जले हुए प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, कुछ बुकलेट नंबर, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और कुछ कागजात जब्त किए हैं. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. ईओयू के समक्ष कुछ अभ्यर्थी प्रस्तुत हुए थे. इसमें कुछ अभ्यर्थियों ने अपने कबूलनामे में साफ कहा है कि एग्जाम के एक दिन पहले पेपर मिला था और एक जगह उन्हें रखकर उत्तर रटवाया गया था. जो प्रश्न रटवाए गए थे वही परीक्षा में आए थे. इस कबूलनामे को दिल्ली में अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर नीट पेपर लीक को लेकर आज देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. सभी राज्य मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा. बात बिहार की करें तो राजधानी पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में 10:30 बजे से प्रदर्शन होगा.