छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर में गुरुवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान मदन सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मदन सिंह बीएसएफ में तैनात थे और फिलहाल उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ में थी। वे होली में अपने गांव आए थे और गुरुवार को ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पंखाजूर में उनकी गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें उन्हें गोली लग गई और उनकी मौत हो गई।जवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम तक उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।