पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शांति पथ स्थित खुशबू ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 8 लाख से अधिक के आभूषण पर बेखौफ चोरों ने हाथ साफ किया है। पीड़ित दुकानदार सतीश प्रसाद वर्मा की माने तो सोमवार की दोपहर में दो चोर ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आ धमके और फिर खास तरह के सोने की लॉकेट दिखाने की मांग की लेकिन दुकानदार सतीश प्रसाद वर्मा ने उस डिजाइन में लॉकेट उपलब्ध न होने की बात कही, जिसके बाद चोर ने फिर कान की बाली दिखाने को कहा।
इसके बाद सर्राफा व्यवसायी ने कान की बाली निकालने के लिए तिजोरी खोली, तभी पीछे से ग्राहक बनकर आया चोर खड़ा होता है और तिजोरी की तरफ हाथ दिखाते हुए अपनी पसंद बताने लगता है।दुकानदार से बातें करता हुआ चोर धीरे-धीरे उनके काउंटर के अंदर घुस जाता है। इतने में ही ग्राहक बनकर आए चोर का दूसरा साथी भी दुकान में आ धमकता है और अपनी बातों में दुकानदार को उलझा देता है। वहीं, काउंटर के अंदर तक पहुंचा चोर अपनी पसंद की बाली दिखाने की बातें करता हुआ तिजोरी में हाथ डालता है और फिर शातिराना तरीके से धीरे-धीरे सोने के आभूषण के तीन पैकेट अपनी जेब में रख लेता है।
इसके बाद दुकानदार द्वारा काउंटर के अंदर आने का विरोध जताया जाता है तो वो फिर बाहर निकल जाता है और फिर कुछ सामान खरीदने के बदले कुछ रुपये देता है और मौके से नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं। हालांकि, दिनदहाड़े चोरी की ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो जाती है।फिलहाल पीड़ित दुकानदार सतीश प्रसाद वर्मा ने गर्दनीबाग थाने में FIR दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।