बिहार में भले ही मानसून कमजोर होकर रक्सौल में कई दिनों से अभी स्थिर हो, लेकिन राज्य के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण की मौसमी परिस्थितियों से खासतौर उत्तर बिहार में बारिश हो रही है. उत्तरी-बिहार में इसे गुरुवार से और तेज होने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण बिहार को अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. इधर, गुरुवार को राज्य में कहीं भी हीट वेव दर्ज नहीं हुई है. अगले दो दिन में राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार हैं.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार उम्मीद है कि दो से चार दिन में रक्सौल में अटकी मानसून की शाखा आगे बढ़ सकती है. मानसून के लिए रुकावट बनी पछुआ हवा चलनी अब बंद हो गयी है. सभी जगह पुरवैया चल रही है. हवा का पैटर्न बदलने से मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति बन सकती है. मानसून की अरब सागर से से आने वाली शाखा तेजी से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रही है.
संभव है कि इसके असर से बिहार के दक्षिणी बिहार में बारिश शुरू हो. 27 जून को उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश उत्तर बिहार के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना, दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम से बारिश होगी.