नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। बिहार में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को नीट पेपर लीक के मामले में ‘सेफ हाउस’ में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल में कई अभ्यर्थियों को नीट प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे। इओयू ने भी मनीष प्रकाश से इस मामले में पूछताछ की थी। सीबीआई ने मनीष के साथ उसके दोस्त आशुतोष को भी गिरफ्तार किया है। NEET पेपर लीक मामले में आशुतोष की दूसरी गिरफ्तारी है। आशुतोष ने एक इंटरव्यू में पेपर लीक की बात कबूली थी।