लालू यादव, नीतीश कुमार समेत इन नेताओं ने दी भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत की बधाई

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने अंदाज में भारत की जीत पर कहा, “2024 इंडिया का है।Congratulations। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत पर कहा, दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई।

उधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बधाई दी है।मांझी ने लिखा, “बधाई… हम जीत गए” बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “विश्व विजेता भारत। भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। जय हिंद!”बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत को लेकर सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि भारत ने टी 20 विश्वकप जीता.

बिहार के उपमुख्यमंभी विजय कुमार सिन्हा ने बधाई में लिखा कि विश्व विजयी भारत. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की जीत पर बधाई में एक्स पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं. भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं.