बिहार में शेखपुरा में हथियार के बल पर अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 1 करोड़ से अधिक रुपये लूट लिए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।लूट की ये बड़ी वारदात शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में एक करोड़ से अधिक रुपये लूट लिए हैं और मौके से फरार हो गये हैं।
वहीं, लूट की इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है। आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है।