हाथरस पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, हादसे के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

इस घटना को लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस पहुंचे हैं और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।

मालूम हो कि हादसे के वक्त संसद सत्र चल रहा था, ऐसे में पक्ष विपक्ष के बड़े नेता घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके थे लेकिन सत्र के समापन के बाद अब हाथरस पहुंचने वाले नेताओं का तांता लग गया है।