उत्तर प्रदेश के अमेठी में बड़ा हादसा,  बिहार से दिल्ली जा रही बस का एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बिहार से दिल्ली जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। आपको बता दे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए इस सड़क हादसे में करीब 3 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में 17 की स्थिति गंभीर है जिसे देखते हुए डॉक्टरों की ओर से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित हुई है और सड़क पर बाई ओर पलट गई है. यह हादसा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 67.7 किलोमीटर पर हुआ है. इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की है.