NEET UG काउंसलिंग स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द

मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने NEET UG काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है और अब नई तारीखों की घोषणा जल्द ही करेगा। इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरी NEET-UG 2024 परीक्षा के लिए काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था। अदालत ने 5 मई को परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए), केंद्र और अन्य को नोटिस भी जारी किया था।

आपको बता दें कि नीट पेपर लीक, परीक्षा में हुईं गड़बड़ियों और ग्रेस मार्क्स के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 26 याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।