अनंत-राधिका की शादी में शामिल होगा पूरा लालू परिवार… विशेष विमान से पहुंचे मुंबई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयनमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह में शामिल होंगे। लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप, छोटे बेटे तेजस्वी, बेटी मीसा, पत्नी राबड़ी देवी और बहू भी पटना से मुंबई पहुंच रही हैं। विशेष विमान से लालू प्रसाद अपने परिवार अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण मिला है। उसमें ही शामिल होने जा रहे हैं।

बता दें कि इस शाही शादी में देश-विदेश से कई दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई राजनेता और नामी बिजनेसमैन भी शामिल हैं।