मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे शाही शादी हुई। इस शादी समारोह में देश और विदेश के कई VVIP शामिल हुए। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट ने अनंत अंबानी और राधिका को कीमती उपहार भेंट किया। वही अनंत अंबानी ने भी अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट दिया। रिटर्न गिफ्ट की कीमत 2, करोड़ 8 लाख 79 हजार रूपये है।
अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को खास तोहफा दिया है। अनंत ने ऑडेमर्स पिगुएट प्रीमियर लिमिटेड एडिशन की 25 घड़ियां ऑर्डर करके बनवाई थी। एक घड़ी की कीमत 2 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर है। इस घड़ी की इंडियन करैंसी में कीमत 2 करोड़ 8 लाख 79 हजार रुपये है।