बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। मंगलवार, 16 जुलाई को उनका शव उनके घर से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने गांव वाले घर में ही रहते थे। उनकी देखभाल के लिए घर में कुछ नौकर थे लेकिन उनके साथ रहने वाला कोई नहीं था।
बिहार सरकार के 70 वर्षीय जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से उनका पेट फाड़ कर की गई है।इस मामले में दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन किया है। एसपी ग्रामीण काम्या मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल एसएचओ व तकनीकी कोषांग, दरभंगा शामिल हैं।वैसे तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है लेकिन घटना के मोटिव का पता लगाना सबसे बड़ी चुनौती है। पिता की हत्या की सूचना मिलने वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे। अब वे पटना पहुंचेंगे और पटना के बाद वे अपने गांव जाएंगे।