शांभवी चौधरी एक्शन में, जिला अतिथि गृह में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी मंगलवार को लखीसराय पहुंची, जहां उन्होंने जिला अतिथि गृह में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक में सांसद शांभवी चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही चिराग पासवान के विजन ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिया है।

मौके पर सांसद शांभवी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। रोजगार को लेकर बिहार सरकार लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने का काम कर रही है। युवाओं और महिलाओं के सवाल पर कहा कि लोकसभा में भी हर मुद्दे को उठाते रहेंगे।