अरवल जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार कुख्यात बब्लू शर्मा को करपी पुलिस ने आइयारा गांव से दबोचा है। 2 सितंबर 2023 को करपी थाना क्षेत्र के आइयारा गांव निवासी बीएचयू छात्र धनंजय कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था।घटना के बाद से ही कुख्यात बबलू शर्मा कई महीनों से फरार चल रहा था।
घटना के बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने छापेमारी कर आइयारा गांव से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार कुख्यात के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि करपी थाने में बबलू शर्मा की हत्या, गोली मारकर जख्मी करने समेत कई संगीन धाराओं में पांच मामला दर्ज किया गया है।